उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

UP: औरैया सदर से बीजेपी MLA रमेश दिवाकर और पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन की कोरोना से मौत!

औरैया: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालात यह है कि परिवारों पर कोरोना काल बनकर टूट रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एक और नेता की को मौत की नींद सुला दिया। औरैया में सदर से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर (56) की कोरोना से मौत हो गई। वह पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। रमेश दिवाकर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तमाम बीजेपी के नेता दिवाकर के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। उधर विधायक का शव मेरठ से औरैया लाया जा रहा है।

2000 में जॉइन की RSS
औरैया के तिलक नगर इलाके में रहने वाले रमेश दिवाकर चौधरी विशंभर सिंह भारती विद्यालय में टीचर थे। शिक्षक रहने के दौरान वह 2000 में आरएसएस से जुड़े और बाद में बीजेपी जॉइन करके 2004 में सक्रिय राजनीति से जुड़ गए। बीजेपी ने उन्हें औरैया का जिलाध्यक्ष बनाया।

2017 में बने विधायक
2009 और 2014 में रमेश ने इटावा लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांगा लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें औरैया सदर से बीजेपी प्रत्याशी बनाया और उन्हें जीत भी मिली। तब से वह सदर सीट से बीजेपी का प्रतिनिधत्व कर रहे थे।

व्यक्तिगत परिचय
रमेश दिवाकर का जन्म 1964 में इटावा में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है। उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। परिवार में विधायक के मौत की सूचना मिलते ही गंमगीन ग़मगीन माहौल हो गया।

यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन की मौत!
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का शुक्रवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया।दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनके परिवार में तीन दिन में तीसरी मौत है।
बुधवार की रात पूर्व मंत्री की पुत्री सुभद्रा उर्फ बबली के हृदय गति रुकने से मौत हो गई, जबकि पत्नी कलावती सुमन का निधन भी दो दिन पूर्व हो गया था। नारायण सिंह सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन के छोटे भाई हैं। रामजीलाल भी कोविड संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। 
पूर्व मंत्री नारायण सिंह का पैतृक निवास हाथरस जिले के सादाबाद में है। बताया जाता है कि उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सादाबाद में होगा। पूर्व मंत्री की पत्नी कलावती एत्मादपुर से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी और बेटी के निधन से उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर है।

यूपी में कोरोना की स्थिति
गुरुवार को यूपी में कोरोना वायरस के 34379 मामले सामने आए। कुल 195 मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,541 हो गई है। प्रदेश में इस वक्त 2,59,810 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।