उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने चिकित्सक की गोली मारकर हत्या की!

जौनपुर: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव स्थित रामपुर मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद बदमाश वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग से सुल्तानपुर की ओर भाग गए। गम्भीर रूप से घायल चिकित्सक को लोग सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस को पिस्टल के चार कारतूस के खोखे मिले हैं। स्वजन भूमि विवाद को लेकर गोली मारने का कारण बता रहे हैं, हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरामुकुंद गांव निवासी 50 वर्षीय चिकित्सक फौजदार प्रजापति बदलापुर कस्बा स्थित पुरानीबाजार से अपनी डिस्पेंसरी चलाते हैं। रात लगभग सवा आठ बजे बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। घर से लगभग दो सौ मीटर पहले ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक गोली कनपटी पर मार दी। गोली लगते ही चिकित्सक गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने सिर में भी तीन और गोली मारकर वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग से होते हुए सुल्तानपुर की ओर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जहां डाक्टर को लहूलुहान देख स्वजनों को जानकारी देने के साथ ही आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देरबाद एसपीआरए त्रिभुवन सिंह भी पहुंच गए। मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक, डाक्टर को दो पुत्र व एक पुत्री हैं। रात लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचे पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना की जानकारी लेने के साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि गोली क्यों और किसने मारी। वहीं चिकित्सक के चचेरे भाई अधिवक्ता नागेश प्रजापति ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गोली मारी गई है। गोली किसने मारी यह नहीं बता सके।