उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP: पति की हत्या कर शव के साथ रात भर सोती रही पत्नी; बच्चों से बोली- पापा थके हैं…सो रहे हैं उठाना नहीं!

रायबरेली: पति की हत्या कर उसके साथ सोने का ढोंग रचकर लोगों को गुमराह करने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बछरावां थाना इलाके के सहगों पश्चिम गांव का है। पिछले सप्ताह हुई युवक की मौत से पर्दा उठ गया है। दरअसल, ये मौत नहीं बल्कि साजिशन हत्या थी, जिसकी आरोपित कोई और नहीं बल्कि उसी की शातिर पत्नी निकली। पुलिस ने महिला को हत्या के आरोप में जेल भेजा है। वहीं महिला का कहना है कि मारपीट से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया और कानून को अपने हाथ में ले लिया।

ऐसे हुआ खुलासा?
शुरुआती जांच में पुलिस भी यही मानकर चल रही थी कि शराब ज़्यादा पीने से अतुल की मौत हुई होगी। पुलिस उस वक्त चौंक गई जब हत्या का कारण गला दबाना आया। पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो शक की सुई उसी की पत्नी की ओर घूम गई। आखिरकार कड़ाई से पूछताछ में महिला ने मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच उगल दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी ने पति को पलंग की पाटी से पीटकर मौत के घाट उतारा था। बाद में पति के शव के साथ आराम से सोई रही! सुबह उठकर बच्चों को हिदायत दी कि पापा को जगाना नहीं और ब्यूटी पार्लर चली गई। पूरे दिन ब्यूटी पार्लर पर काम किया। शाम को लौटी और मुंह-हाथ धोकर खाना भी बनाया। बच्चों को खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही। मध्य रात्रि में जब बच्चे गहरी नींद में सो गए और मोहल्ले में सन्नाटा हो गया तो उसने शव को अकेले ही खींचा और गेट पर फेंक कर खुद भी सो गई और सुबह उठकर हल्ला मचाया कि रात में शराब पीकर आये और गिरकर मर गए।

यह है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अतुल वैवाहिक कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था। वह अपनी पत्नी अन्नू और दो बच्चों के साथ अलग रहता था। उसकी पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाती थी। अतुल 13 दिसंबर की सुबह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था। उस वक्त बच्चे स्कूल गए हुए थे। अतुल का पत्नी अन्नू से झगड़ा हो गया। उसने अन्नू को मारने की कोशिश की। बचाव में उसकी पत्नी ने पास पड़ी पलंग की पटिया से उसके सिर पर वार कर दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पापा थक गए हैं, सो रहे हैं!
अतुल की हत्या करने के बाद अन्नू ने लाश को बेडरूम में ले जाकर बिस्तर पर लेटा दिया और खुद पार्लर चली गई। दोपहर में जब घर वापस लौटी, तब तक बच्चे भी स्कूल से आ गए थे। बच्चों ने पूछा कि पापा उठ क्यों नहीं रहे हैं। इस पर अन्नू ने जवाब दिया कि काफी थके होने के कारण वह सो रहे हैं। रात में मौका मिलने पर अन्नू ने अतुल का शव बेडरूम से बाहर निकालकर चहारदीवारी के पास डाल दिया।
पहले भी कई बार अतुल नशे में आता था तो घर के बाहर ही गिर पड़ता था। पड़ोस में रहने वाले उसके जेठ अतुल का इलाज कराने के लिए ले जाते थे। अन्नू ने सोचा कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा और वह कानून की नजरों से बच जाएगी। एएसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बछरावां थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।