उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: बदमाश आए, पिस्टल सटाई और व्यापारी को लूटकर आराम से चल दिए, यूपी कांग्रेस का तंज- ‘लोकल अपराधी बहुत वोकल हो गए हैं’!

गाजियाबाद: गाजियाबाद में तड़के सुबह एक किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात का विडियो सामने आया है। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बिना किसी विरोध, शोर शराबा और धक्कामुक्की के यूपी में लूट की घटनाएं हो रही हैं। वहीं कांग्रेस ने भी विडियो को साझा करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यूपी में लोकल अपराधी बहुत वोकल हो चुके हैं’।
यूपी कांग्रेस ने विडियो शेयर करते हुए लिखा- यूपी में अपराध का हाल देखिए। बदमाश खुलेआम पिस्टल लगाकर आते हैं, लूट कर लेते हैं और चले जाते हैं। सरकार इसको इंटरनैशनल साज़िश बता सकती है लेकिन असलियत यह है कि लोकल अपराधी बहुत वोकल हो चुके हैं।

अंगूठी और ब्रेसलेट लूटा
विडियो में दिख रहा है कि किराना व्यापारी के पास मास्क लगाए दो शख्स आते हैं। व्यापारी को पिस्टल लगाते हैं और उसकी अंगूठी और ब्रेसलेट निकालकर ले जाते हैं। बदमाशों ने व्यापारी का बैग भी खुलवाकर चेक किया, लेकिन वह खाली था। इस दौरान व्यापारी न किसी तरह का विरोध किया और न ही शोर शराबा। वहीं लुटेरे भी बड़े आराम से सामान लेकर चलते बने।

नमक में सब्जी डालने जितना आसान यूपी में अपराध
हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना गाजियाबाद में सुबह 5:50 बजे की यह वारदात है। यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने भी विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में अब अपराध करना इतना आसान है जितना सब्जी में नमक डालना। जैसे: डब्बा खोला, कढ़ाही में नमक डाला और सब्जी तैयार। वैसे ही: बदमाश आए, पिस्टल लगाई और व्यापारी को लूटकर फरार। घटना: आज सुबह, गाज़ियाबाद की।