उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: महराजगंज में अपहरण के बाद हत्‍या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, NH जाम, सीएम को बुलाने की मांग

गोरखपुर: महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में छह वर्षीय पीयूष का अपहरण कर हत्या करने से स्वजन आक्रोशित हैं। रविवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने फरेंदा- महराजगंज मार्ग (एनएच- 730) को जाम कर दिया है। स्वजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से मासूम की हत्या हुई है। हत्या के बाद भी साजिश ने शामिल लोगों को अब पुलिस बचा रही है। बीते पांच सितंबर को ही धमकी भरे मैसेज की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती तो आज उसके बच्चे की हत्या नहीं होती।

सीएम को बुलाने की मांग
स्वजनों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री मौके पर नहीं आएंगे तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि स्‍थानीय पुलिस प्रशासन पर उन्हें कोई विश्वास नहीं है। जाम की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्वजन को समझा कर एनएच730 को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। राजमार्ग जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जिला मुख्यालय आने वाले मार्ग को भी रोक दिया है। एहतियात बरतते हुए धरना स्थल से लेकर के पोस्टमार्टम हाउस तक बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी हो कार्रवाई
पीयूष के पिता दीपक ने कहा कि तीन माह पूर्व सूचना देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। यदि उसी समय पुलिस सक्रिय हुई होती तो बेटे की जान बच जाती। घटना होने के बाद भी पुलिस साजिशकर्ताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। जब तक इस घटना से जुड़े सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हो जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि स्वजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वजन को समझा कर शीघ्र ही रास्ता खाली करा दिया जाएगा।