उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP में बदले गए दो IPS अधिकारी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के ADC बदले, जानिए- किसे मिली तैनाती?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार उच्चाधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। आईएएस, पीसीएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस बीच शासन ने बुधवार को दो IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें राज्यपाल के परिसहाय (एडीसी) आकाश पटेल को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। आकाश 2019 बैच के IPS अफसर हैं। वहीं, अलीगढ़ में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी को राज्यपाल का नया एडीसी नियुक्त किया गया है।

2022 बैच के आईपीएस हैं पुनीत द्विवेदी
पुनीत द्विवेदी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का परिसहायक (ADC) नियुक्त किया गया है।
बता दें कि एडीसी की प्रमुख भूमिका होती है, जो राजभवन की गरिमा को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा अलग पहचान और रूआब होता है। एडीसी मैनुअल एक तरह से डॉक्यूमेंटेशन है। इनके जरिए राजभवन आने वाले अधिकारियों को इसके माध्यम से यहां की कार्यपद्धति को समझने में आसानी होती है।

सितंबर 2022 में यूपी में मिली थी तैनाती
29 सितंबर 2022 को हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे 11 IPS अधिकारियों का उत्तर प्रदेश में तबादला किया गया था। इसमें आईपीएस पुनीत द्विवेदी, अमित कुमावत, चिराग जैन, मानुष पारीक, अमित कुमावत, चिराग जैन, मानुष पारीक, पाटिल निमिष दशरथ, शक्ति मोहन अवस्थी, शिवा सिंह, श्रुति श्रीवास्तव, अनुकृति शर्मा, आयुष विक्रम सिंह, चंद्रकांत मीना को तैनाती दी गई थी। यह वह अफसर थे, जो हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे थे। अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया था।