उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: कृष्ण के घर पहुंचे विधायक, शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस, बोले- जल्द पकड़े जाएंगे सभी आरोपित

वाराणसी: वाराणसी कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव सोमवार की रात मृतक कृष्ण गुप्ता के शुकुलपुरा स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से बातचीत किया और उन्हें ढांढस बंधाया।
विधायक ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि कृष्ण गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी। वहीं कानून के मुताबिक, सजा दिलाई जाएगी।

गौरतलब है कि खोजवां (भेलूपुर) क्षेत्र के शुकुलपुरा में संजय कुमार गुप्ता के पुत्र कृष्ण गुप्ता (18 वर्ष) को 28 जनवरी की शाम क्षेत्र के रहने वाले श्रवण वर्मा व राहुल नामक लड़के घर से बुलाकर ले गये। इसके बाद 8, 10 की संख्या में अपने साथियों के साथ मिलकर गली में शुशकेश्वर महादेव मंदिर के पास मार पीटकर अधमरा कर दिया और घर पर बताने या पुलिस में जाने की बात पर धमकाते हुए चले गए। युवक को होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंचा। डर के कारण उसने घऱ में किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। सुबह जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे इलाज के लिए अखरी बाईपास स्थित एक अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने युवक के शव को आईपी विजया के पास सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी देर की। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम करने वालों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। तभी प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इसमें एक नामजद आरोपी रोहित वाल्मीकि की गिरफ्तारी हो गई है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। करीब एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन के बाद मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता संजय कुमार गुप्ता अस्सी चौराहे पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाते हैं और भाजपा पार्टी से जुड़े हैं। कृष्ण भी उनके साथ दुकान पर रहता था। घटना के बाद कृष्ण की माता मंजू देवी, छोटे भाई कुशल गुप्ता, बहन सलोनी गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल है।

तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
फिलहाल, कृष्ण गुप्ता की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों को साथ लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है।