ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

अजित पवार बोले- सभी स्कूलों मे अनिवार्य होगी मराठी, बारामती में भव्य स्वागत

मुंबई: महाविकास आघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार पहली बार बारामती पहुंचे, यहां उनका भव्य सत्कार किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत अजित पवार ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में मराठी को अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र के हर स्कूल, चाहे वह किसी भी माध्यम का हो, उसमें कक्षा 10वीं तक मराठी भाषा अनिवार्य करने जा रहे हैं। इसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास आघाड़ी के अन्य नेताओं का भी समर्थन है। अजित पवार ने अपने सत्कार का उत्तर देते हुए कहा कि यह उन लोगों का सत्कार है, जिन्होंने मुझे प्रचंड मतों से जीत दिलाई। एक लाख 65 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव में जीत बहुत बड़ी बात है। इतना प्रेम आप सभी लोगों ने दिया, मैं इससे अभिभूत हूं। यह सभी बारामतीवासियों का नागरी सत्कार है, अकेले अजित पवार का नहीं है। उन्होंने कहा कि बारामती एक परिवार है। शरद पवार साहेब ने 1967 से राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने अनेक लोगों को बड़ा किया, पद दिए। हम सभी एक ही घर की तरह हैं। यह बात हमने पवार साहेब से सीखी। उन्होंने कहा कि सत्कार में सभी जाति-धर्म के लोग सड़कों पर उतरे। ढेर सारी यादें आंखों से होकर गुजरी। कुछ स्कूल के दोस्त मिले। बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे थे। कई को धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। अब पांच साल जमकर काम करना है।