ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

…अब महाराष्ट्र में ऐसे परिवारों को मिलेगा अंत्योदय राशन कार्ड

मुंबई: जिन परिवारों की मुखिया विधवा महिला, बीमार, दिव्यांग या 60 वर्ष के बुजुर्ग हैं और उनके पास कोई नियमित आमदनी का जरिए नहीं, ऐसे लोगों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशनकार्ड दिया जाएगा।
यह जानकारी राज्य के खाद्य-आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी है। सोमवार को मंत्रालय में दिव्यांगों को राशन कार्ड दिए जाने को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान भुजबल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियमन-2013 के तहत अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत परिवार को हर माह 35 किलो आनाज (2 रुपए प्रति किलो गेंहू और 3 रुपए प्रति किलो चावल) दिया जाता है।