दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की पर राजद्रोह का केस दर्ज…

बेंगलुरु: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एक रैली में एक महिला ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जिसके बाद ने राजनीति गरमा गई है। पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली महिला को देशद्रोह के चार्ज में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या को बेल नहीं दी जाएगी। उसके पिता ने भी कहा है कि उसे सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है। येदियुरप्पा ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि वह नक्सल से संपर्क में है और उसे अच्छे से दंडित किया जाएगा।
मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं ने जहां ओवैसी और उनकी पार्टी की निंदा की है वहीं कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, ‘दुश्मन देश के बारे में नारा लगाना पूरी तरह से गलत है, सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।’
वहीं भारतीय जनता पार्टी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी बंगलूरू में प्रदर्शन करने जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है, जो पाकिस्तान का सपोर्टर है वह हमेशा के लिए वहां चला जाए। भाजपा कर्नाटक ट्वीटर हैंडल से उस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि सच्चाई यह कि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान और एंटी नेशनल फोर्सेज के बीच का संयुक्त उद्यम है जिसे कांग्रेस पार्टी चला रही है।