उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

कानपुर शूटआउट: गिरफ्तार शशिकांत पांडेय का खुलासा, विकास दुबे ने कहा था- मामा तैयार रहना आज पुलिस वालों की लाशें गिननी हैं…

कानपुर: कानपुर के बिकरू गावं में 2-3 जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे भले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा गया हो लेकिन उस केस की हर दिन एक-एक परते अब खुलने लगी है। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी विकास दुबे की घटना वाली रात की तैयारी पुलिस से ज्यादा थी। उसने अपनी ब्यूह रचना चौतरफा की थी। हथियारबंद लोगों को सुनियोजित तरीके से तैनात किया। सोची समझी रणनीति के तहत ही तैयारी की गई थी। यह खुलासा गिरफ्तार किए गए शशिकांत उर्फ सोनू पांडेय ने पुलिस की पूछताछ में किया है।

विकास दुबे ने पांच घंटे में हथियारबंद लोगों को जुटाए और युद्ध जैसी रणनीति के तहत गुर्गों को तैनात किए। शशिकांत की बातों पर भरोसा करें तो विकास ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली थी कि कोई बचकर नहीं जाएगा। पुलिस पर हमले का नेतृत्व कर रहा विकास दुबे अंजाम से पूरी तरह बेखौफ था। भरोसेमंद गुर्गों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और हर कोने में तैनात कर दिए।

पुलिस की प्राथमिक जांच में शशिकांत ने विकास दुबे की पूरी रणनीति का खुलासा कर दिया। उसने यह भी बताया कि हमले वाली रात कौन किस छत पर तैनात था। विकास दुबे ने अपनी दोनों छतों पर हथियारों से लैस लोगों को लगा दिया था। एक छत पर वह खुद अमर दुबे, अतुल दुबे, दयाशंकर के साथ असलहों का जखीरा लेकर मोर्चा ले रहा था। उसकी दूसरी छत से रामसिंह, अखिलेश मिश्रा, बिपुल दुबे और दो अन्य लोग फायरिंग कर रहे थे। शशिकांत के घर की छत पर उसके पिता प्रेम प्रकाश, गोपाल, हीरू, वह खुद और दो अन्य लोग गोलियां चला रहे थे। मुठभेड़ में मारे गए प्रभात मिश्रा के घर की छत पर उसके पिता राजेंद्र मिश्रा, प्रभात मिश्रा, शिवम, बाल गोविंद और एक अन्य व्यक्ति हथियारों के साथ मुस्तैद थे।

प्रेम प्रकाश लेकर आया था जेसीबी
शशिकांत ने पुलिस को बताया कि जेसीबी गांव के बाहर खड़ी थी। उसके पिता प्रेमप्रकाश जेसीबी चलवाकर लाए थे और अपने दरवाजे पर लगाकर रास्ता रोक दिया था।

मामा तैयार रहना, आज पुलिस वालों की लाश गिरानी है
विकास दुबे ने शशिकांत के पिता प्रेमप्रकाश को फोन किया। कहा मामा तैयार रहना आज पुलिसवालों की लाशें गिरानी है। इसके बाद सभी ने अलग-अलग स्थानों से मोर्चा संभाल लिया।

पढ़िए- शशिकांत की पत्नी मनु का वायरल आडियो

शशिकांत की पत्नी – हैलो भाभी

दूसरी तरफ से – हां

शशिकांत की पत्नी- भाभी, बाहर दो आदमी मरे पड़े हैं मेरे दरवाजे पर, आंगन में एक आदमी मरा पड़ा है मेरे दरवाजे पर। ये सब लोग भाग गए हैं, क्या कहेंगे जब पुलिस आएगी।

दूसरी तरफ से- वे लोग हैं कौन?

शशिकांत की पत्नी- भाभी वो सब पुलिस वाले हैं, विकास भैया ने मारा है। इन सब लोगों ने मारा है। पुलिस वाले हैं

दूसरी तरफ से- हां, सब नंबर डिलिट कर दो सारे

शशिकांत की पत्नी: हां, सब मोबाइल स्वीच ऑफ करके छुपा दे रहे हैं

दूसरी तरफ से- नंबर सारे डिलिट कर दो, कह देना हमको कुछ नहीं पता और अंदर बैठी रहना

शशिकांत की पत्नी- भाभी बताइए, वो पूछेंगे तुम्हारा आदमी कहां गया, दिन में ड्यूटी करके आया था तो क्या बताएंगे, पापा भी भाग गए हैं

दूसरी तरफ से- तो कह देना आया ही नहीं वहां से उसकी डबल शिफ्ट थी

शशिकांत की पत्नी- तो वहां से पता ही चल जाएगा

दूसरी तरफ से- कह देना हमको क्या पता, हमको बताया ही नहीं। हमको क्या पता, आप बता रहे हैं तो पता चला

शशिकांत की पत्नी- ये बताइए अगर हम मोबाइल स्वीच ऑफ कर दें तो मोबाइल की लोकेशन नहीं पता चलेगी, ये अपना भी मोबाइल यही छोड़ गए हैं

दूसरी तरफ से- तुम बैठी रहो…बैठी रहो

शशिकांत की पत्नी- हम स्वीच आफ कर रहे हैं

दूसरी तरफ से- तुम पहले इस नंबर को डिलीट कर दो, मेरा वाला भी सोनू वाला भी डिलिट कर देना, तुम ऐसे ही रख दो फोन। तुम फोन ऐसे ही रख दो, स्वीच आफ मत करो

शशिकांत की पत्नी- वो कहेंगे तुम्हारे आगंन में आदमी मारा गया तुमने पुलिस को फोन क्यों नहीं किया। हम फोन ही हटा देते हैं। कहेंगे मेरे पास फोन ही नहीं था। दूसरी तरफ से- हां हां, ये ठीक रहेगा

शशिकांत की पत्नी- भाभी अब क्या होगा, हम बहुत परेशान है

दूसरी तरफ से- तुम चिंता ना करो, भगवान सब ठीक करेगा, शांत रहो

शशिकांत की पत्नी-ठीक है

दूसरी तरफ से- मौका मिले तो निकल जाओ

शशिकांत की पत्नी- अब इस समय रात में कहां निकले

बताया जा रहा है कि शूटआउट के दौरान शशिकांत की पत्नी मनु ने विकास के भाई दीपू की पत्नी अंजली को फ़ोन करके पूरा मामला बताया था।