दिल्ली

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के साथ ही संसद का बजट सत्र हुआ खत्म

नयी दिल्ली, लोकसभा में आज सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से संबंधित संकल्प और विधेयक लाए जाने के मद्देनजर कांग्रेस ने सदन के अपने सभी सदस्यों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडाकुनिल सुरेश ने यह व्हिप जारी किया है।
गौरतलब है कि सरकार मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक पेश करने जा रही है। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी। इसके अलावा अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का पांच जजों का संविधान पीठ आज सुनवाई शुरू करेगा। पीठ में CJI रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिसडीवाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। दरअसल दो अगस्त को मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट देखने के बाद संविधान पीठ ने तय किया था कि अब इस जमीनी विवाद की रोजाना सुनवाई शुरू होगी।