ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

जयपुर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश नाकाम,12 किलो विस्फोटक के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में एटीएस ने जयपुर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश को नाकाम किया। एटीएस ने विस्फोटक पदार्थों के साथ तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया है। तीनों को आज अदालत के समक्ष पेश किया गया। आतंकवादियों के पास से 12 किलो विस्फोटक, टाईमर एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी गत बुधवार को रतलाम के सीमावर्ती क्षेत्र निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से हुई है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश मे रजिस्टर्ड बोलेरो वाहन मे विस्फोटक एवं बम बनाने का सामान लेकर जा रहे थे। निम्बाहेड़ा पुलिस की नाकाबंदी के दौरान सघन तलाशी मे बोलेरो मे सवार जुबेर, अल्तमस, एवं सेफुल्लाह नामक युवकों के कब्जे से दो अलग-अलग बैग मे रखा छह-छह किलोग्राम विस्फोटक एवं बम बनाने मे प्रयुक्त होने वाला सामान जिसमे टायमर, सेल, वायर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।
शुरूआती जांच में मिल रही जानकारी के मुताबिक, सूफा संगठन से जुड़े कट्टरपंथी सोच के 40 से 45 युवकों के नाम सामने आए है। वहीं मोबाइल डाटा की पड़ताल मे सामने आया है कि गिरफ़्तारी से पूर्व तीनों आतंकियों की लोकेशन रतलाम मे ही थी। उनकी काल डिटेल के आधार पर स्थानीय पुलिस छापेमारी के साथ अन्य लोगो से भी पूछताछ कर विस्फोटक मिलने के बारे मे जानकारी ले रही है।