ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें

नए साल पर मुंबईवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए ‘आयुष्मान कार्ड’ का वितरण

मुंबई: नेहरु युवा केंद्र मुंबई और उनकी सहयोगी संस्थाएं त्रिरत्न प्रेरणा मंडल, साईं शिक्षा फाउंडेशन, एमएसी क्रिएशन फाउंडेशन, श्री माऊली शक्ती फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से १७ दिसम्बर २०२३ को त्रिरत्न भवन सांताक्रुज पश्चिम के खोतवाडी में आयुष्मान भारत योजना कार्ड शिविर का भव्य आयोजन किया था।

सोमवार १ जनवरी २०२४ यानी नये साल पर आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान के हाथों आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश मनोरे (Zonal Director एन.वाय.के.एस.महाराष्ट्र), निशांत रौतेला (डी.वाय.ओ. मुंबई एन.वाय.के.एस) श्रीमती ज्योती रानी, सर संजय जाधव, सर मदन धपाटे (एन.वाय.के.एस.) मौजूद रहे।

इस अवसर पर दिलशाद एस. खान ने कहा कि मुंबईवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने की केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना लोगों तक पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और ऐसे कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करनी चाहिए।

आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रमोद जायसवाल, मनीषा टेमकर, सर प्रशांत जाधव, दिलीप कदम, दयानंद मोहिते, रवी शिर्के, प्रशांत पवार, प्रिया जाधव का विशेष योगदान रहा। लाभार्थियों तक आयुष्मान कार्ड बांटने में खलील शेख, संतोष कुवेकर, रेशमा पांचाळ, भानुदास सोनावने, शैलेन्द्र जाधव, रेखा जाधव, मनोज कुमार के अलावा स्थानिक लोगों ने सहयोग प्रदान किया।