नागपुरनासिकब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

नासिक के घोरपड़े बंधु को नागपुर ED ने किया गिरफ्तार

नागपुर: नासिक के घोरपड़े बंधुओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नागपुर ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम संपत नामदेव घोरपड़े, अरुण नामदेव घोरपड़े और विश्‍वास नामदेव घोरपड़े है। पुलिस से मिली एफआईआर और चार्जशीट के अनुसार ईडी ने प्रकरण की जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि घोरपड़े बंधुओं ने अपने गिरोह के साथ अवैध तरीके से 177 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश कर 8 दिन की हिरासत ली गई है।
घोरपड़े बंधुओं के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों भाइयों पर आरोप है कि इन्होंने संगठित रूप से गिरोह बनाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले अनाज की चोरी और कालाबाजारी शुरू की। इन्होंने गरीबों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनाज मार्केट में कालाबाजारी करके बेचने का काम कर रहे थे। नासिक पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा और मकोका के तहत मामला दर्ज किया।