पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

पुणे: सफाई कर्मचारी को कूड़ेदान में मिली एक दिन की नवजात बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

पुणे: पुणे के विश्रांतवाड़ी में एक कूड़ेदान में नवजात मिला है। एक महिला सफाई कर्मचारी कूड़ेदान से कचरा उठा रही थी, तभी उसे एक पतले कपड़े में कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया। सफाई कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कूड़ेदान में से नवजात को एक आश्रम में देखभाल एवं इलाज के लिए पहुंचाया दिया गया।
बता दें कि प्रियदर्शनी पार्क के पास कचरे में सुबह एक दिन की बच्ची मिली। बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे वाडिया अस्पताल भेज दिया गया। मलबार हिल पुलिस ने आईपीसी की धारा 317 (बच्चे को छोड़ने) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। मालाबार हिल पुलिस ने दो दिन के बच्चे के छोडने की जांच करते हुए बच्ची की मां को भी संज्ञान में ले लिया है। पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीनिंग की ताकि मां का पता चल सके।
पुलिस प्रियदर्शनी पार्क के पार लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि हमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ सुराग मिले। इसके अलावा, हमेें कुछ मुखबिरों से पता चला कि झोपड़ी में रहने वाली एक महिला गर्भवती थी, लेकिन कुछ दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकली है। हमने घर पर नज़र रखी। हम उस महिला और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करेंगे जो इस घटना में शामिल हैं।