ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र के राजभवन में पहुंचा कोरोना, राज्यपाल कोश्यारी भी सेल्फ आइसोलेशन में…

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना अब आम लोगों को अपना शिकार बनाते होते हुए राजभवन तक पहुंच चुका है। राजभवन में एक इलेक्ट्रिशन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद में कई लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इस जांच में एक दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए।

राजभवन में काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशन में जब कोरोना के लक्षण पाए गए तो टेस्ट करवाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद तकरीबन 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें से 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र को राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को अभी तक का रेकॉर्ड टूट गया और एक दिन में कोरोना के 8139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में कुल 223 लोगों की मौत भी हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,46,600 हो गई है। अभी तक पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 10,116 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।