ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: अपराधियों को फांसी देने वालों को जल्लाद कहना गलत: कृपाशंकर सिंह

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि अपराधियों को फांसी के फंदे पर लटकाने वालों को जल्लाद न कहा जाए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि न्यायाधीश द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद अदालत के फैसले को अमली जामा पहनाने वाले को जल्लाद कहना गलत है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित ‘जल्लाद’ शब्द का अर्थ एक क्रुर व्यक्ति के रुप में इस्तेमाल होता है। पर अपराधियों को फांसी के फंदे पर लटकाने वाला व्यक्ति एक प्रकार से समाजसेवा करता है। ऐसे व्यक्ति को ‘जल्लाद’ कहना गलत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब विकलांगों के लिए दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल किया तो इसे मीडिया सहित हर जगह स्वीकार्यता मिल गई।

‘जल्लाद’ की बजाय ‘क्रिमिनल हैंगिग आफिसर’
अब जल्लाद की बजाय उनके लिए सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कृपाशंकर ने सुझाव दिया कि ‘जल्लाद’ की बजाय ‘क्रिमिनल हैंगिग आफिसर’ (सीएचओ) जैसे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल किए जाने की आवश्यकता है।