महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मुंबई: देवेंद्र जी आप किताब लिखते रहें, हम बजट पेश करते रहें: CM उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने बजट पर एक पुस्तक लिखी है, जिसके विमोचन अवसर पर सत्ताधारी दल के नेताओं ने खूब ‘राजनीतिक कटाक्ष’ किए। उनके कटाक्ष से खुद फडणवीस भी अचम्भित रह गए। इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि उनकी पत्नी का वेतन उनके वेतन से ज्यादा है।
बुधवार को विधानभवन के सेंट्रल सभागार में फडणवीस की किताब ‘अर्थ संकल्प-सोप्या भाषेत’ (सरल भाषा में बजट) का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक सहित पक्ष-विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री व विधायक मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर खूब निशाने साधे। हंसी के माहौल में ठाकरे ने कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी अवसर आएगा कि फडणवीस की बजट पुस्तक पर भाषण देना होगा। फडणवीस की ओर इशारा करते हुए उद्धव ने कहा, देवेंद्र जी को मेरी यही शुभकामना है कि वह अगले 5-10 साल तक हमारी सरकार के बजट पर ऐसे ही किताबें लिखते रहें, लेकिन उनकी यह किताब मैं जरूर पढूंगा।

मेरे लिए उपयोगी है किताब: अजित पवार
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि यह किताब उनके लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा, देवेंद्र जी की किताब उस समय आ रही है, जब मैं 2 दिन बाद बजट पेश करूंगा। हंसी के माहौल में पवार ने कहा, देवेंद्र जी के राजनीति छोड़कर लेखक बनने से या फिर उनके दिल्ली जाने से सबसे ज्यादा खुशी सुधीर भाऊ (राज्य के पूर्व वित्त मंत्री) को होगी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र विपक्ष में ज्यादा अच्छा काम करते हैं।

जल्द ही प्रकाशित होगा हिंदी संस्करण
पुस्तक विमोचन पर फडणवीस ने कहा कि सरकार की भाषा कठिन होती है। लोगों को समझने में कठिनाई आती है। उन्होंने कहा, मैंने खुद कई बार देखा है कि बहुत सारे विधायकों को भी बजट समझ में नहीं आता। विधायकों को बैग में भरकर बजट की मोटी-मोटी पुस्तकें दी जाती हैं। अक्सर वे वहीं छोड़कर चले जाते थे। फडणवीस ने कहा कि आम लोगों को सरल भाषा में बजट समझाने के लिए उन्होंने यह किताब लिखी है। जल्द ही इसका हिंदी व अंग्रेजी संस्करण भी आएगा।