ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई: वधावन बंधु को 29 अप्रैल तक CBI की हिरासत

मुंबई: मुंबई की विशेष अदालत ने यस बैंक घोटाले के मामले में आरोपी डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व उसके भाई को 29 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। वधावन को रविवार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने सीबीआई के वकील ने मामले की जांच के लिए वाधवान को सात दिन तक हिरासत में भेजने का आग्रह किया। जिसका वधावन के वकील ने विरोध किया।
सीबीआई के मुताबिक बैंक ने डीएचएफएल में 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके बदले वधावन को 600 करोड़ रुपये का फायदा मिला। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने वाधवान को 29 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।