उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य

यूपी: आजमगढ़-अंबेडकरनगर में जहरीली शराब से २५ मरे, आबकारी निरीक्षक समेत चार निलंबित

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब से बुधवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर में भी पांच लोगों की शराब से मौत हुई है। अंबेडकरनगर में डीएम ने आबकारी निरीक्षण समेत चार लोगों को निलंबित किया है। इसके पहले थानाध्यक्ष समेत चार सिपाही निलंबित हो चुके हैं। गिरफ्तार पांच तस्करों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो चुका है। आजमगढ़ में सोमवार की रात से शुरू हुआ मौत का सिलसिला बुधवार की दोपहर तक जारी रहा।
इससे पहले पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब पीने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पूर्व बीडीसी सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। यहां दो दर्जन से अधिक लोग बीमार है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की दोपहर मित्तूपुर पुलिस चौकी का घेराव किया। काफी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर अवैध शराब का कारोबार होता है। बाजार में आस-पास के गांव के लोग पहुंचते हैं। कोरोना कर्फ्यू में सरकारी शराब की दुकाने बंद होने से लोग अवैध शराब पीने लगे थे। रविवार को लोगों ने एक शराब कारोबारी के पास लेकर अवैध शराब पी। रात में लोगों की हालत बिगड़ गई। उल्टी होने के साथ मुंह से झाग निकलने लगा। आंखो से कम दिखने लगा। परिजन पीड़ितों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। कुछ लोगों के आंख की रोशनी चली गई है।
इसमें आजमगढ़ में सात लोगों की मौत हो गई। करीब दो दर्जन लोग बीमार हुए। कुछ लोगों को अंबेडकर नगर के जलालपुर में उपचार चल रहा है। वहीं अंबेडकरनगर में भी पांच लोगों की जान चली गई। हालांकि मंगलवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ जिले में एक भी मौत जहरीली या अवैध शराब पीने से नहीं हुई है। पड़ोस के जिले अंबेडकर नगर में कुछ मौतें हुई हैं। उन्होंने हमसे सहयोग मांगा है हम जांच में उनका सहयोग कर रहे हैं।

इन लोगों की जान गई!
राजापुर निवासी 32 वर्षीय मुन्ना राम पुत्र प्रेमचंद, 28 वर्षीय राजेश सोनी उर्फ बब्बू पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, पूर्व बीडीसी 35 वर्षीय लालता निवासी सौदना, 35 वर्षीय पिंटू निवासी राजेपुर, 60 वर्षीय रिखई निषाद निवासी बेवसरा बरईपुर, 45 वर्षीय त्रिभुवन पांडेय पुत्र रिखदेव पवई थाना क्षेत्र के चकिया, नवनिर्वाचित प्रधान 42 वर्षीय राजेश यादव निवासी मैनुद्दीनपुर, 23 वर्षीय रोहित पुत्र लल्लू निवासी भरचकिया, 40 वर्षीय मेवाल लाल पुत्र कोदई व 25 वर्षीय तालिब पुत्र अदरीश निवासीगण मोहीउद्दीनपुर, 50 वर्षीय पुरूषोत्म पुत्र रिखई निवासी बलईपुर, 55 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी सत्यवान तिवारी पुत्र रामफेर निवासी हड़िया, 40 वर्षीय रामभुवन यादव पुत्र रामसिंगार निवासी बलईपुर, व 40 वर्षीय लालचंद राजभर पुत्र जोखई निवासी भूलेसरा थाना पवई हैं।