दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी

नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद आजम खान ने रमा देवी (सांसद) पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज लोकसभा में मांफी मांग ली। आजम ने कहा, अध्यक्षजी, जो बात आपके समक्ष मेरे संबंध में आई है, मेरी कोई ऐसी भावना चेयर के प्रति न थी, न हो सकती है। मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं, चार बार मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं। मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है। इसके बावजूद भी अगर चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मुझसे भावना में कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।

बहुत बिगड़ी हुई है आजम की आदत: रमा देवी
हालांकि, रमा देवी इससे संतुष्ट नहीं हुईं और कहा कि आजम खान ने पहली बार ऐसा नहीं बोला, बल्कि उनकी यह आदत है। उन्होंने कहा, सदन में आजम खान ने जो बोला उससे पूरे हिंदुस्तान को तकलीफ पहुंची है। यह बाहर भी ऐसा ही बोलते रहे हैं क्योंकि इनकी आदत जो बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी। रमा ने कहा, इनकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। आजम की आदत सुधरनी चाहिए। मैं संघर्ष करके लोगों की आवाज बनी हूं। आजम के मन में जो आए, वह नहीं बोल सकते हैं।
अखिलेश पर भी बरसीं रमा देवी
बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान का बचाव करने को लेकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी बरस पड़ीं। दरअसल, आजम ने पहली बार में सीधे-सीधे शब्दों में माफी नहीं मांगी तो हंगामा होने लगा। तब आजम के बगल में बैठे अखिलेश अपने सांसद के बचाव में उतर पड़े। इस पर रमा देवी ने कहा कि आजम खान अपनी बात रख सकते हैं, आप उनकी पैरवी नहीं करें।

अध्यक्षजी, जो बात आपके समक्ष मेरे संबंध में आई है, मेरी कोई ऐसी भावना चेयर के प्रति न थी, न हो सकती है। मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं, चार बार मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं। मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है। इसके बावजूद भी अगर चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मुझसे भावना में कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं।
-आजम खान, सांसद-समाजवादी पार्टी

आजम के बचाव करते दिखे अखिलेश
दरअसल, आजम खान के माफी वाले बयान पर अध्यक्ष ओम बिरला ने रमा देवी का नाम पुकारा तो अखिलेश यादव खड़े हो गए और कहा, मैं ठीक बगल में बैठा हूं। उन्होंने जो कहा, वह मैंने भी सुना। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आजम के बयान से सब लोग आहत हुए हैं, इसलिए उन्हें सीधे शब्दों में माफी मांगकर इस मामले को यहीं रफा-दफा कर देना चाहिए। इस पर अखिलेश ने कहा कि आजम माफी मांग चुके हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी। उन्होंने अखिलेश से पूछा, क्या आप उनका बचाव करना चाहते हैं?

आजम ने दोबारा मांगी माफी
बाद में अध्यक्ष के कहने पर आजम ने दोबारा माफी मांगी और कहा, मान्यवर, मैंने पहले भी कहा था, वह मेरी बहन समान हैं। बात को एक बार कहें या एक हजार बार कहें, बात वही रहेगी। मैंने कहा, किसी सदस्य के प्रति मेरी भावना गलत हो, यह मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने कहा था कि फिर भी कोई अहसास है तो मैं क्षमा चाहता हूं।

आजम ने की थी अभद्र टिप्पणी
गौरतलब है कि आजम ने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहीं रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर पूरा सदन और खासकर सत्ता पक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एसपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगा। मामले में खुद रमा देवी ने भी लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, आजम खान के सदन में आजम खान के खिलाफ आक्रोश इसलिए बढ़ा क्योंकि उन्होंने अपनी गलत टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश को भी नजरअंदाज कर दिया। उस दिन लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में हो-हंगामा बढ़ते देख आजम से स्पष्ट करने को कहा था कि उनके कहने का तात्पर्य गलत नहीं था और उनके इरादे में कोई खोंट नहीं थी। हालांकि, आजम ने लोकसभा अध्यक्ष की यह नसीहत नहीं मानी और सदन से वॉक आउट कर गए।