दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

राफेल के भारत आने पर PM मोदी का ट्वीट- स्वागतम्, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं…

अंबाला में उतरा ‘महाविनाशक’ राफेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अब देश के दुश्मन करें चिंता

नयी दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन काफी अहम है। चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनातनी के बीच अंबाला स्थित भारतीय वायुसेना हवाईअड्डे पर 5 मल्‍टी-रोल फाइटर जेट राफेल लैंड कर चुके हैं। IAF के पायलट इन विमानों को फ्रांस से लेकर आए।

5 राफेल लड़ाकू विमानों के पहले बैच के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत में ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने अंबाला में राफेल के टच डाउन का वीडियो शेयर करते हुए संस्कृत में ट्वीट किया कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य, व्रत या यज्ञ नहीं होता। उन्होंने इंडियन एयर फोर्स के आदर्श वाक्य ‘नभः सदृशं दीप्तम्’ के साथ स्वागतम् भी लिखा।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी राफेल के भारत आने को गर्व का क्षण करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राफेल का टचडाउन हमारी ताकतवर एयर फोर्स के लिए ऐतिहासिक दिन है और भारत के लिए गौरव का क्षण है! ये दुनिया की सबसे ताकतवर मशीनें हैं जो आसमान में किसी भी चुनौती को नाकाम करती हैं। मुझे भरोसा है कि राफेल की श्रेष्ठता से हमारे वायु योद्धाओं को हमारे आसमान की रक्षा करने में मदद मिलेगी।’

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इन विमानों के मिलने के बाद भारत की चीन और पाकिस्तान पर बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। एकसाथ कई तरह के अचूक काम को अंजाम देने वाले राफेल लेह में तैनात किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंबाला में राफेल फाइटर जेट की लैंडिग का वीडियो भी ट्वीट किया है।
5 राफेल लड़ाकू विमानों की अंबाला में लैंडिंग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नज़र रखने की चाहत वालों को इससे चिंता होनी चाहिए।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया- राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद सिर्फ इसलिए हो पाई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के साथ अंतरसरकारी समझौते के तहत इन विमानों को खरीदने का सही फैसला किया। इनकी खरीद का मामला काफी लंबे वक्त से लंबित था और इसमें प्रगति नहीं हो पाई थी। मैं उन्हें इस साहस और निर्णय क्षमता के लिए धन्यवाद देता हूं।

राजनाथ ने राफेल की खूबियों के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- इस लड़ाकू विमान की फ्लाइंग परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है और इसके हथियार, रेडार और दूसरे सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमताएं इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ की कतार में खड़ी करती हैं। भारत में इसका आगमन हमारे देश पर किसी भी आने वाले खतरे को नाकाम करने के लिए इंडियन एयर फोर्स को और ज्यादा ताकतवर बनाएगा।

राजनाथ ने राफेल की खूबियों के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- इस लड़ाकू विमान की फ्लाइंग परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है और इसके हथियार, रेडार और दूसरे सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमताएं इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ की कतार में खड़ी करती हैं। भारत में इसका आगमन हमारे देश पर किसी भी आने वाले खतरे को नाकाम करने के लिए इंडियन एयर फोर्स को और ज्यादा ताकतवर बनाएगा।

राफेल को चीन और पाकिस्तान दोनों पर बड़ी बढ़त बताया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है। मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना लागने में माहिर है।

विशेषज्ञों के अनुसार, राफेल पाकिस्तान के F-16 और चीन के J-20 के मुकाबले काफी क्षमतावान है। भारतीय वायुसेना को इस विमान के कारण बड़ी ताकत मिलेगी।
-राफेल को चीन और पाकिस्तान दोनों पर बड़ी बढ़त बताया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है। मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना लागने में माहिर है।

विशेषज्ञों के अनुसार, राफेल पाकिस्तान के F-16 और चीन के J-20 के मुकाबले काफी क्षमतावान है। भारतीय वायुसेना को इस विमान के कारण बड़ी ताकत मिलेगी।

कांग्रेस ने कहा- राफेल का भारत में स्वागत, लेकिन कीमत 1670 करोड़ रुपये क्यों?
कांग्रेस ने बुधवार को राफेल लड़ाकू विमानों के पहले जत्थे के भारत आने का स्वागत किया और साथ ही यह भी कहा कि हर देशभक्त को यह पूछना चाहिए कि 526 करोड़ रुपये का विमान 1670 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया- ‘राफेल का भारत में स्वागत! वायुसेना के जाबांज लड़ाकों को बधाई।’