उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी: फिल्मी अंदाज में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बदमाश, बीच सड़क पर गिरे थानाध्यक्ष; घायल

वाराणसी: वाराणसी के जंसा बाजार में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन संदिग्ध युवक आगे-आगे भाग रहे थे और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पीछे दौड़ रही थी। वहीं लोग तमाशबीन बने रहे। जब तक लोग मामला समझ पाते तब तक तीनों युवक भाग निकले और पुलिस हाथ मलती रही। दौड़ने के दौरान जंसा थानाध्यक्ष सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम जंसा पुलिस स्थानीय चौराहे पर वाहनों व संदिग्धों व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। कुछ दूर जाकर दो युवक पैदल और एक बाइक से कूरौना बाजार की तरफ भागा। इस पर पुलिस पकड़ो-पकड़ो की आवाज करते हुए संदिग्धों के पीछे दौड़ने लगी। कुछ दूर जाने पर थानाध्यक्ष का पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर पड़े। क्षेत्र में पूरे दिन इस मामले की चर्चा होती रही। पहले लोगों को लगा कि कोई बड़ी घटना हो गई और पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक मामला समझ में नहीं आया है।