ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

विधानसभा में रवींद्र चव्हाण बोले- मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग दिसंबर 2023 तक हो जाएगा पूरा

मुंबई: लोक निर्माण मंत्री (लोक उद्यम) रवींद्र चव्हाण ने विधानसभा में कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। वे विधानसभा सदस्य सुनील प्रभु और अन्य सदस्यों द्वारा उठाए गए एक सुझाव का जवाब देते हुए बोल रहे थे।
मंत्री चव्हाण ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे का सारा काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क पर 25 अगस्त तक सभी गड्ढों को भरा जाएगा, ताकि गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके बाद निरीक्षण भ्रमण किया जाएगा।
मुंबई-गोवा हाईवे पर काम को गति देने के लिए कोंकण के सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परशुराम घाट और काशेड़ी घाट पर परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए टेरी संस्थान से सलाह मशविरा किया जाएगा। चर्चा सत्र में में विधायक भास्कर जाधव, राजन साल्वी, रवींद्र वायकर, नितेश राणे ने भाग लिया।