महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

सीएम फड़नवीस ने किया भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के तैल चित्र का अनावरण

मुंबई, सोमवार को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के तैल चित्र और संविधान प्रस्तावना का अनावरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के हाथों मंत्रालय में किया गया। मंत्रालय के मुख्य प्रवेशद्वार के पास दिखाई देने वाले भाग में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के तैल चित्र और उसके सामने के भाग में भारत के संविधान के प्रस्तावना की प्रतिमा लगाई गई है।
इस कार्यक्रम में विधान परिषद के उपसभापति डॉ. नीलम गोरे, उद्योग और खनन मंत्री सुभाष देसाई, सामाजिक न्याय मंत्री डॉ सुरेश खाडे, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, जलापूर्ति और स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणिकर, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री संभाजी पाटिल-निलंगेकर, पर्यटन व राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल, सहकार मंत्री सुभाष देशमुख, स्कूली शिक्षा मंत्री आशीष शेलार, आवास निर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके, रोजगार गारंटी योजना व फलोत्पादन मंत्री जयदत्त क्षीरसागर, पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास व मत्स्य व्यवसाय मंत्री महादेव जानकर, विधायक राज पुरोहित, विधायक प्रकाश गजभिये, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रधान सचिव वलसा नायर-सिंह, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव, श्याम तागड़े, बार्टी के निदेशक कैलास कणसे, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एसवीआर श्रीनिवासन, सामाजिक कार्यकर्ता और अंतर्जातीय विवाह के लिए स्वतंत्र कानून समिति के प्रवीण भोटकर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद, सातारा के प्रिंसिपल रमणलाल शाह द्वारा लिखित ‘आ ही जिंकेला संसार’ पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के हाथों किया गया। इसी तरह सुप्रसिद्ध चित्रकार आरटी कांबले द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के उत्कृष्ट तैल चित्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री फड़नवीस ने उन्हें सम्मानित किया।