Uncategorised

एमएमआर टीका लगवाने के बाद ५ वीं की छात्रा ICU में..!

नेटवर्क महानगर ( राजेश जायसवाल ) : मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा, जीटीबी नगर के गुरुनानक स्कूल में ५ वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को २९ नवम्बर को एमएमआर टीका लगवाने के बाद सायन अस्पताल के ICU में भर्ती करवाना पड़ा. बच्ची के पिता ताड़केश्वर प्रजापति ने इस संवाददाता को बताया कि बच्ची की हालत बिलकुल ख़राब होती जा रही थी. १०-१५ उल्टियां करने के बाद हम लोग बेहद घबरा गए हैं.
गौरतलब है कि सरकार की और से पूरे देश में जर्मन खसरा (रुबेल) जैसी गंभीर बिमारियों से बचने के लिए टीकाकरण का काम चल रहा है. लेकिन टीका लगवाने के बाद इस तरह के कई ऐसे मामले सामने आ रहे जब बच्चे बीमार हो रहे है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ रहा है. जिसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानिक नेता राजा हेगड़े ने जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है.
अधिक जानकारी के लिए छात्रा के पिता से इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. : ७०२१३ ०७८२७