दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

CM उद्धव ठाकरे ने CAA, NPR के अध्ययन के लिए गठित की मंत्रिमंडल समिति

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से जुड़े मुद्दों के अध्ययन के लिए गुरुवार को मंत्रिमंडल की एक उपसमिति गठित की।
उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि समिति मंत्रिमंडल को इस बारे में सुझाव देगी कि इन मुद्दों पर क्या रुख अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि मुद्दे पर देश में काफी असंतोष है। छह सदस्यीय समिति का नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब करेंगे।