ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

fire broke out at Gagangiri Pharma Chemical Company in Badlapur: कंपनी जलकर हुई खाक, कई जख्मी

ठाणे: ठाणे के बदलापुर MIDC में रविवार दोपहर एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। इस आग में पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई है। हालांकि, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे। आग बुझाने के लिए बदलापुर, अंबरनाथ एमआईडीसी, अंबरनाथ नगरपालिका, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली और तलोजा एमआईडीसी से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग बदलापुर के एमआईडीसी स्थित ‘गगनगिरी फार्मा केमिकल’ नाम की कंपनी में लगी है। यह कंपनी फार्मा उद्योग के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार के केमिकल का निर्माण का काम करती है। कंपनी में आज दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से दो मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गये। कंपनी में ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक ज्यादा होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गगनगिरी फार्मा केमिकल कंपनी बदलापुर नगरपालिका के फायर ब्रिगेड स्टेशन के बेहद करीब होने के चलते दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कंपनी में अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल होने के कारण कुछ ही देर में आग फैल गई और पूरी कंपनी आग की लपटों की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Badlapur MIDC Chemical Company Gagangiri pharma chem pvt ltd Fire…

बताया जा रहा है कि जब कंपनी में आग लगी तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान मजदूर जान बचाकर भागने लगे। प्रशासन ने बताया कि भागने के दौरान तीन मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि आग की चपेट में दो कर्मचारी आ गए, जिसमें से एक कर्मचारी ज्यादा झुलस गया है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, कंपनी में अब कूलिंग का काम चल रहा है।