दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

इंतजार खत्म: 4 मई को देश के सबसे बड़े आईपीओ की लॉन्चिंग; 9 मई तक निवेश का मौका, जानें- पूरी डिटेल

नयी दिल्‍ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (LIC IPO) 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये बैठता है।
सरकार ने फरवरी महीने में एलआईसी में अपनी पांच फीसद हिस्‍सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी और ड्राफ्ट पेपर भी सेबी के पास जमा कराए थे। सरकार इस साल मार्च में एलआईसी का आईपीओ लाना चाहती थी। लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए आईपीओ को टाल दिया गया था। पहले एलआईसी के आईपीओ का आकार 60,000 करोड़ रुपए रखा जा रहा था, लेकिन वैश्विक बाजार की स्थिति को देखते हुए अब इसे कम कर दिया गया है। पिछले सप्‍ताह ही सरकार ने 5 फीसदी की जगह 3.5 फीसदी हिस्‍सेदारी ही बेचने का फैसला किया था। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने के नियम से छूट के लिए भी सेबी के पास अपील दायर की है।
सेबी के नियम के मुताबिक, एक लाख करोड़ या इससे ऊपर के मूल्‍यांकन वाली कंपनियों को आईपीओ में कम से कम 5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचनी पड़ेगी। एलआईसी का एम्बेडेड वैल्‍यू, जो एक बीमा कंपनी में समेकित शेयरधारकों के मूल्य की गणना करने का एक तरीका है, अंतरराष्ट्रीय फर्म मिलिमन एडवाइजर्स द्वारा 30 सितंबर, 2021 तक लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
निवेशकों के फीडबैक के आधार पर सरकार के स्‍वामित्‍व वाली एलआईसी का बाजार मूल्‍य इसके एम्‍बेडेड मूल्‍य से 1.1 गुना ज्‍यादा या 6 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बैठता है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने विनिवेश से 65,000 करोड़ की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है और बहुप्रतीक्षित एलआईसी आईपीओ से इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।

इतना हो सकता है LIC IPO का प्राइस बैंड?
अगर मौजूदा जानकारियों के हिसाब से देखें तो एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 950 रुपये के आसपास रह सकता है। हालांकि, इस बारे आधिकारिक तौर पर जानकारी बाद में ही मिल पाएगी। सरकार के एक अधिकारी ने बताया था कि अगर आने वाले दिनों में बाजार के हालात सुधरते हैं तो एलआईसी आईपीओ के साइज को बढ़ाकर 5 फीसदी किया जा सकता है।इसके अलावा अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि इस आईपीओ का लॉट साइज (LIC IPO Lot Size) क्या होने वाला है?
गौरतलब है कि ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना सन्-1956 में हुई। इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है।