चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

MNS प्रमुख राज ठाकरे बुधवार को ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

इवीएम समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर होगी बात

मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे हैं। वे राज्य सचिवालय नबाना में बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।
मनसे सूत्र के मुताबिक, उनके और ममता बनर्जी के बीच चुनाव सुधार, बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की संभावना हैं। तृणमूल के एक नेता ने कहा कि ठाकरे ने ममता बनर्जी को फोन किया और मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे मुलकात की इच्छा जताई।
ममता बनर्जी चुनाव सुधारों और बैलट पेपर से चुनाव कराने की सशक्त पैरोकार हैं और उन्होंने भाजपा पर ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ करके 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया था।

सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं ठाकरे
इससे पहले ईवीएम की विश्वसनीयता के मुद्दे पर राज ठाकरे यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर चुके हैं। मनसे प्रमुख ने आगामी विधानसभा चुनावों में इवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की चुनाव आयोग से मांग की है। राज ठाकरे इस दिशा में विरोधी दलों को एकजुट करने के प्रयास में हैं। महाराष्ट्र में तीन महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं।