पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

…जब भेष बदलकर थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर, उसके बाद हुआ दंग कर देने वाला खुलासा!

पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में जेल में रखे जा रहे कैदी और पुलिस स्टेशनों में कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन हो रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर ने नायाब तरीका खोजा.

…जब पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने अपनी महिला पुलिस अधिकारी (एसीपी) प्रेरणा के साथ भेष बदलकर तीन पुलिस स्टेशनों में जाकर कोरोना के नियमों को चेक किया. दो पुलिस स्टेशनों में सब कुछ ठीक था, पर एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप में 9 आरोपियों को एक साथ रखा गया था. कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था. जिसके बाद पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने जांच का आदेश दिया.

मुस्लिम दंपत्ति का भेष बनाकर थाने पहुंचे थे सीपी!
सीपी कृष्ण प्रकाश और महिला एसीपी, एक मुस्लिम पति-पत्नी का भेष बनाकर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. उनकी शक्ल पूरी तरह से बदली हुई थी, ताकि कोई उन्हें पहचान न लें. पुलिस स्टेशन पहुंचते ही दोनों अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक पुलिस स्टेशन का जायजा लिया.

पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश का कहना है की वो एक आम जनता की तरह पुलिस स्टेशनों में जाकर यह जानना चाहते थे कि पुलिस स्टेशनों में कोरोना के नियमों का पालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं.

बता दें कि महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना की चपेट में कई कैदी आ चुके हैं. ऐसे में पुलिस स्टेशनों में कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी वजह से पिंपरी-चिंचबड़ पुलिस कमिश्नर ने भेष बदल कर पुलिस स्टेशनों में जायजा लिया.

हम रूप बदलकर थानों में इसलिए गए ताकि खुद देख सकें कि आम जनता को किस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और कहाँ सुधार की जरूरत है…उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद पर पिंपरी-चिंचवड पुलिस जरूर खरी उतरेगी यह मेरी ख्वाहिश नहीं, आपसे वादा है! हर पुलिस स्टेशन पर मेरी नज़र है, इस मुश्किल समय में मैं आपके साथ हूँ…जय हिंद, जय भारत!

  • पिंपरी-चिंचवड पोलीस आयुक्त