उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी, 6 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत!

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी अनुराग आर्य ने बोलेरो के ड्राइवर के झपकी आ जाने से हादसा होने की आशंका जताई है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है साथ ही सीएम ने मृतकोंं के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले में नबाबगंज इलाके के शेखापुर से सभी बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बारातियों की बोलेरो खड़े ट्रक में घुस गई। इस भीषण टक्कर के बाद बोलेरो में सवार 14 बारातियों की मौत हो गई। सूचना पर एसपी अनुराग आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

कुंडा कोतवाली के जिगरापुर के रहने वाले थे बाराती
एसपी ने बताया कि सभी बराती कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले हैं। यह दहला देने वाला सड़क हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज इनारा में हुआ। भीषण हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी (CO) कुंडा कई थानों की फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। हादसा इतना भयंकर था कि गैस कटर की मदद से ट्रक में घुसी बोलेरो को काटकर कई मृतकों को निकालना पड़ा। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

गांव लौट रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों
कुंडा थाना क्षेत्र के चौंसा जिगरापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी. बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से कुंडा स्थित गांव लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र में देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
प्रत्यक्ष्यदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों की पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई। उधर से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से शवों को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी पहुंचाया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। शादी समारोह में भी मातम छा गया। बारात छोड़कर लोग घटनास्थल और अस्पताल पहुंचने लगे।