उत्तर प्रदेशशहर और राज्य

UP: महिला बताकर किन्नर से करा दी दरोगा की शादी, पत्नी व सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज

सांकेतिक तस्वीर

प्रयागराज: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक दरोगा ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस युवती से उनकी शादी कराई गई वह असल में किन्नर है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ के लालगंज निवासी दरोगा एसटीएफ प्रयागराज में तैनात हैं। उनकी पहले भी शादी हो चुकी है। पहली पत्नी से दरोगा को दो बच्चे हैं। साल 2017 में पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उस समय दोनों बच्चे छोटे थे। दरोगा का आरोप है किरानीगंज निवासी एक व्यक्ति ने प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से बिना दहेज के अक्टूबर 2019 में उसकी शादी करा दी। शादी के बाद दरोगा को मालूम हुआ कि युवती में महिलाओं के लक्षण नहीं हैं। इस धोखाधड़ी की शिकायत पर दरोगा को दहेज उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने पत्नी व सास-ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।