Uncategorised

UP में दारोगा की करीबी महिला की मौत का मामला: चार माह से गर्भवती थी मृतका, पुलिस ने दारोगा से पूछा…

लखनऊ: राजधानी में संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई दारोगा की करीबी महिला की मौत के मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि महिला ममता की मौत आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या की गई थी। सोमवार को पुलिस ने दारोगा राहुल राठौर को थाने बुलाकर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पुलिस ने दारोगा से पूछा कि आखिर ममता के पास अवैध असलहा कहां से आया? पुलिस के इस सवाल पर दारोगा चुप्पी साधे रहे।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के अनुसार, अभी तक इस मामले में ममता के घर वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अवैध असलहे के बारे में जानकारी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि ममता के सिर में दाएं तरफ से गोली लगी थी। डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम के दौरान सिर में फंसी गोली बरामद कर ली है। रविवार को अटकले लगाई जा रही थी कि ममता दाएं हाथ से काम करती थी और उनके सिर में बाएं तरफ से गोली लगी है।