उत्तर प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

UP: सोनू सूद को सुदर्शन पटनायक के बाद काशी के कलाकार का तोहफा

वाराणसी: कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने वालों को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में काशी की कला शिक्षिका ने रियल लाइफ के हीरो बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और शेफ विकास खन्ना को अपने चित्रों के जरिए धन्यवाद दिया है।
हुकुलगंज की रहने वाली प्रियंका गौड़ ने सोनू सूद और शेफ विकास की तस्वीरें अलग-अलग बनाईं और उन्हें थैंक्स लिखा है। प्रियंका ने बताया कि जब देश में कोरोना महामारी से लोग परेशान थे, तब ये दोनों बिना कुछ कहे देशवासियों की मदद में जुटे थे। एक मुंबई की सड़कों पर हाथ में पानी की बोतल लिए बसों से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेज रहा था तो दूसरा लंदन में बैठकर गरीब, भूखों के भोजन का इंतजाम कर रहा था।
गौरतलब है कि अभिनेता सोनू सूद ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की। उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया गया। वहीं शेफ विकास खन्ना ने 8 मिलियन से अधिक लोगों को खाने का पैकेट वितरित किए जो इंडिया में सबसे बड़ी फूड चेन है। प्रियंका उच्चतर प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में अनुदेशिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने काशी विद्यापीठ से अपनी कला की शिक्षा हासिल की है।