ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

उद्धव सरकार: 4 दिनों में 280 विकास कार्यों को मिली हरी झंडी!

मुंबई: शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के बगावत के बीच उद्धव सरकार चुपके-चुपके कई फैसले ले रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 जून से अब तक महाराष्ट्र राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में लगभग 280 GR (विकास कार्यों के आदेश) जारी किए गए हैं.
बता दें कि 21 जून को एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी. इसके बाद से महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी के मंत्री विकास कार्यों से संबंधित जीआर को मंजूरी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ विद्रोह में शामिल हुए शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल ने भी अपने मंत्रालय में 84 जीआर जारी किए है. सूत्रों ने कहा कि एनसीपी विधायकों के मंत्रालयों की ओर से पिछले चार दिनों में सबसे ज्यादा जीआर जारी किए गए हैं.