ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

कल्याण पुलिस स्टेशन में BJP विधायक का हंगामा! मोबाइल में कैद हुई तस्वीरें…

ठाणे: कल्याण में विधायक और पुलिस के बीच हुई नोक-झोंक में पुलिस की काफी किरकिरी का मामला सामने आया है।
मामला कल्याण के कोल्शेवाड़ी पुलिस थाने का है जहां एक जमीन के विवाद को लेकर भाजपा पार्षद और कुछ लोगो में मारपीट हो गई, भाजपा पार्षद मनोज राय अपने बेटों के साथ पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे। जहां पुलिस ने शिकायतकर्ता राय और उनके दोनों बेटों को सीधा लॉकअप में बंद कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी, कल्याण पूर्व से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ को हुई वह कोल्शेवाड़ी पुलिस थाने पहुंचे और पूरा पुलिस थाना सर पर उठा लिए। करीब आधे घंटे तक विधायकजी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहुराज साल्वे को खरी-खोटी सुनाते रहे।
इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी तमाशबीन बने रहे। फिलहाल इस मामले में हंगामा करने वाले विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग विधायक जी के ऊपर कोई कार्रवाई करता है या नहीं।

पुलिस और विधायक के बीच हुई नोकझोक
विधायक- कोई शिकायत करने आया तो क्या तुम लोग उसे लॉकअप में डाल देते हो क्या?

यह तुम्हारे घर का कानून है क्या?

मेरे से बात कर मेरे से!

क्या राय अपराधी है जो भाग जाएगा?

सीनियर पीआई साल्वे सिर्फ हा ना हा ना करते रहे!