दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना संकट: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद भी महाराष्ट्र में अभी नहीं शुरू होगा मेट्रो!

मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 की घोषणा कर दी और कई मामलों में छूट भी दी है. जिसमें देशभर में सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. दिल्ली में मेट्रो संचालन को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिया गया है और तैयारियों भी लगभग पूरी कर ली गयी हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र में मेट्रो को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल मेट्रो सेवा शुरू करने से साफ इनकार कर दिया है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सितंबर में मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन को फिर से शुरू नहीं करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. मुंबई लाइन-1 और महा मेट्रो परिचालन अक्टूबर से शुरू होगा या राज्य सरकार आगे तय कर सकती है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिनों पहले अनलॉक को लेकर नयी गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें लोगों और सामान की विभिन्न जिलों के बीच आवाजाही से पाबंदी हटा दी और अपने कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति बढ़ाने समेत कई और राहत देते हुए कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू सामान्य बंदी (लॉकडाउन) को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया.

सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत दो सितंबर से होटल और लॉज का संचालन पूर्ण क्षमता से हो सकेगा लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और तरणताल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. पाबंदियों में यह रियायत ऐसे वक्त दी गई है जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. और इसमें कोई गिरावट नजर नहीं आ रही.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से मेट्रो सेवा फिर से बहाल करने को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया था उसके अनुसार लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिये दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा. मेट्रो में यात्रा करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्री स्टेशनों पर भी मास्क खरीद सकते हैं.