ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

तेज बरसात के बीच भायंदर में पुरानी इमारत की बालकनी का हिस्सा गिरा, राहत और बचाव कार्य जारी

मुंबई/ठाणे: मुंबई में हो रही लगातार बारिश के दौरान गुरुवार की सुबह भायंदर पूर्व रेलवे स्टेशन के सामने पांच मंजिला एक पुरानी इमारत का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें कुछ लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन तीन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। घटनास्थल के एक वीडियो में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, नालासोपारा, ठाणे, रायगढ़, कोंकण समेत मुंबई में तेज बरसात हो रही है।