दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

दिल्ली में सोमवार से क्या-क्या खुला रहेगा? CM केजरीवाल बोले-एहतियात बरतेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार से क्या-क्या खुला रहेगा? इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक़, सोमवार से देशभर में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थान खोलने की बात है. दिल्ली सरकार भी इसी के अनुसार इन रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थान को खोलने जा रही है. हालांकि इस दौरान केंद्र सरकार के बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं देखता हूँ कि कई लोग बाहर निकलते है तो बिना मास्क पहने. मास्क पहनकर आप किसी पर एहसान नहीं कर करे हैं, मास्क पहनकर आप अपने ऊपर एहसान कर रहे हैं. एहतियात बरतेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में होटल और बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जाएगा, आने वाले वक़्त में होटल और बैंक्वेट हॉल को अस्पतालों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी बताया कि सोमवार से दिल्ली के बॉर्डर को खोल दिया जाएगा. पिछले हफ़्ते दिल्ली की सीमा को बंद कर दिया गया था. इसके बाद यह मामला अदालत तक पहुंच गया था.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली के अस्पतालों पर बढ़ते बोझ पर भी केजरीवाल ने अपनी बात रखी.