ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य

बीएमसी हुई सख्त, सड़क पर थूकनेवालों पर भी कार्रवाई, बिना मास्कवालों पर 60.48 लाख का जुर्माना!

मुंबई: कोरोना संकट से जूझ रही मुंबई को बचाने के लिए जारी गाइडलाइंस को भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए बीएमसी अब कड़ा कदम उठा रही है। मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर फालतू घूमने वालों से बीएमसी जुर्माना वसूल रही है। मुंबई में अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों पर भी बीएमसी फाइन लगा रही है।
कोरोना संकट को देखते हुए बीएमसी ने 17 सितंबर से सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों पर 200 रुपये दंड लगाने की शुरुआत की है। 17 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 15 दिनों में बीएमसी की टीम ने 852 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकड़ा। जिनसे कुल 1 लाख 46 हजार रुपये की दंड वसूली की गई।
बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर सबसे ज्यादा थूकनेवाले घाटकोपर एरिया में पकड़े गए हैं। यहां 15 दिनों के भीतर 232 लोगों को पकड़ा गया है। इनसे 40100 रुपये दंडस्वरूप वसूले गए। इसके बाद कुर्ला, साकीनाका एरिया में 154 लोग थूकते हुए पकड़े गए, जिनसे बीएमसी की टीम ने 17900 रुपये वसूले।
इसके बाद गोरेगांव में 130 लोग पकड़े गए, जिन पर 26000 रुपये का फाइन लगाया गया। मुंबई के 24 वॉर्डों में से घाटकोपर, कुर्ला एवं गोरेगांव में सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए सबसे ज्यादा लोग पकड़े गए हैं। वहीं, अन्य 23 वॉर्डों में थूकते हुए पकड़े जाने वालों का आंकड़ा 100 से कम है। डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बीमारी फैल सकती है। इसलिए किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना चाहिए।

बिना मास्कवालों पर 60.48 लाख का जुर्माना
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी ने मुंबई में मास्क पहनना अनिवार्य किया है। फिर भी लोग बिना मास्क पहने घूमते हुए पकड़े जा रहे हैं। बीएमसी की टीम ने इन लोगों से 60 लाख, 48 हजार, 500 रुपये का दंड वसूला है। गौरतलब है कि बीएमसी ने मुंबई में 20 अप्रैल से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। तब बीएमसी ने कहा था कि बिना मास्क लगाए पकड़े जानेवालों से 1000 रुपये का दंड वसूला जाएगा। बीएमसी ने 20 अप्रैल से 12 सितंबर तक बिना मास्क घूमने वाले 49991 लोगों पर 33 लाख, 68 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि 13 सितंबर से फाइन की राशि बीएमसी ने घटाकर 200 रुपये कर दी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए घूमते हुए पकड़े जा रहे हैं।