ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

मलाड के मालवणी इलाके में ठेकेदार ने किया दोयम दर्जे का काम, बीएमसी ने ठोका 50 हजार का जुर्माना..

मुंबई: मलाड के मालवणी इलाके में बेहद निकृष्ट दर्जे का काम करने के कारण मनपा ने ठेकेदार को नोटिस भेजा है. साथ ही उस पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी ठोका है. इस ठेकेदार को नालों की सुरक्षात्मक दीवार बनाने का ठेका दिया गया था, जांच में यह काम दोयम दर्जे का पाया गया.
बताया जा रहा है कि मालवणी गेट नंबर 1 के पास मानसून से पहले नाले से सटकर सुरक्षात्मक दीवार का निर्माण किया गया था। इस दीवार को अब्दुल हामिद रोड से नेशनल स्कूल तक बनाया गया था। लेकिन काम की गुणवत्ता बेहद ही निकृष्ट दर्जे का था. इस बात की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मनपा में की थी।
शिकायत का संज्ञान लेने के बाद जब पी नॉर्थ विभाग के अधिकारियों ने काम का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि काम निविदा के मुताबिक, दोयम दर्जे का किया गया है। जिसके बाद, महानगरपालिका प्रशासन ने ठेकेदार को एक नोटिस जारी किया और 50 हजार जुर्माना ठोका. इसके अलावा निविदा की शर्तों के अनुसार, दोबारा से दीवार बनाने का आदेश दिया गया है.