ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में भीषण आग से जलकर राख हो गया हजारों टन कपास

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित कपास की एक जिनिंग (कपास रखने की जगह) में भीषण आग लग गई। इसकी वजह से लाखों रुपये का कपास जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं लेकिन उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रपूर में एमआईडीसी परिसर में स्थित ‘रासबिहारी एग्रो प्रोसेस’ नामक एक निजी जिनिंग में शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे भीषण आग लग गई। इस भीषण आग ने देखते ही देखते लाखों रुपये का कपास अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिससे लाखों रुपये का कपास जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बावजूद आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी।
दरअसल, इन दिनों कपास की खरीददारी की जा रही है, जिसकी वजह से इतनी बड़ी मात्रा में कपास जिनिंग में उपलब्ध था।