ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: पुलिसकर्मियों को हैंड सैनिटाइजर बांटेंगे सलमान खान

मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए की गई पहल की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सराहना की हैं। कोरोना से जूझ रही मुंबई में हर तरफ से हैंड सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए सलमान खान ने पुलिस महकमे के लोगों को सैनिटाइजर के वितरण का निर्णय लिया है। यह पहला मौका नहीं है जब सलमान ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। पहले भी उन्होंने बड़े पैमाने पर जरुरतमंद लोगों की सहायता की है और उन्हें राहत पहुंचाई हैं।
सलमान की ओर से कोरोना योद्धाओं के प्रति दिखाई गई इस उदारता की मुख्यमंत्री ठाकरे ने ट्वीट कर तारीफ की और मुंबई पुलिस को एक लाख हैंड सैनिटाइजर बांटने के लिए आभार व्यक्त किया है। हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले सलमान ने हाल ही में फ्रेश नाम के पर्सनल केयर ब्रांड की शुरुआत की है, जिसे अब कोरोना योद्धाओं में बांटा जाएगा। जिससे कोरोना योद्धा खुद को कोरोना के संक्रमण से बचा सके।