ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: मशहूर गायिका लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, हालत में हो रहा धीरे-धीरे सुधार

मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर लंग इन्‍फेक्‍शन की गंभीर समस्‍या से जूझ रही हैं, जिस कारण उन्‍हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिसके बाद अब डॉक्‍टरों ने कहा है कि उनकी हालत में धीमा सुधार है। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को हॉस्पिटल के सूत्रों से यह जानकारी दी गई है।

स्थिति में हो रहा धीमा सुधार, बाएं वेंट्रिकुलर में समस्‍या
इंटरनल मेडिसिन फिजिशन डॉ. प्रतीत समदानी के मुताबिक, उनके बाएं वेंट्रिकुलर में समस्‍या है और वह न्यूमोनिया से भी पीड़ित हैं। उनकी हालत नाजुक है, लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसमें सुधार हुआ है। डॉक्‍टरों का कहना है कि लेफ्ट वेंट्रिकल सबसे ज्‍यादा हार्ट की पम्पिंग पावर की सप्‍लाइ करता है और नॉर्मल फंक्‍शन के लिए यह सबसे ज्‍यादा जरूरी है। इस कंडिशन में दिल के बाएं हिस्‍से को ज्‍यादा काम करना होता है। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल अथॉरिटीज ने उनकी कंडीशन के बारे में और ज्‍यादा बताने से इनकार किया है।