महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

विकास के लिए योजनाओं की मांग, बारिश में विधानसभा के बाहर धरने पर MLA

धरने पर बैठे निर्दलीय विधायक बच्चू कडू

मुंबई, महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच अचलपुर से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू राज्य विधानसभा परिसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बैठ गए। बच्चू कडू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की मांग कर रहे थे।
कडू अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं की मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि अचलपुर तक योजनाएं पहुंचाई, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। कडू का धरना विधायकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया। जानकारी मिलते ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े मौके पर पहुंचे। तावड़े ने लंबित योजनाओं का आवंटन कराने के साथ ही शासन स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। तब जाकर कडू ने अपना धरना समाप्त किया।