ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

BMC की नई गाइडलाइन- कोविड के लक्षण दिखने वाले संक्रमितों को घर पर चेकअप के बाद ही मिलेगा बेड

मुंबई: महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बेकाबू होते हालात के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं पर जबरदस्त दबाव पड़ा है. प्रशासन लगातार कोविड मैनेजमेंट में लगा हुआ है. जानकारी है कि अब मुंबई में कोविड मरीजों के घर पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका की मेडिकल टीम चेकअप के लिए जाएगी. रविवार से बीएमसी की टीम अब ऐसे मरीजों के घर जाकर पहले चेकअप करेगी, जिनको कोविड के लक्षण हैं.
रविवार को कोविड के लक्षणों वाले मरीजों को बेड देने से पहले उनका चेकअप होगा. मेडिकल चेकअप के लिए बीएमसी से सिविक डॉक्टर और अधिकारी संक्रमित के घर जाएंगे, चेकअप के बाद उन्हें वार्ड लेवल वॉर रूम के जरिए बेड अलॉट किया जाएगा. 24 सिविक जोन के हर जोन में 10-10 मेडिकल टीमें और 10-10 एंबुलेंस रहेंगी.
जिन मरीजों में कोविड के लक्षण दिखाई देंगे, उनके चेकअप के लिए स्वास्थ्यकर्मी या वॉलंटियर उनके घर पर आकर उनका चेकअप करेंगे, जिसके बाद उनकी स्थिति देखकर यह फैसला किया जाएगा कि उनको किस तरह के अस्पताल या बेड की जरूरत होगी. यह नई गाइडलाइंस 25 अप्रैल यानी रविवार से लागू हो जाएंगी.