दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Harda Fire News LIVE: पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट, 11 की मौत; 100 से अधिक घायल, पीएम मोदी ने जताया दु:ख!

हरदा: मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के लिए अमंगलकारी साबित हुआ है। प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे में 11 लोगों की मौत बताई जा रही है। संभागायुक्त ने 9 लोगों के मौत की पुष्टि की है, जबकि, 100 से अधिक लोग घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए। घायलों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से भीषण आग लगी हुई है। इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं। 20-25 लोगों को हमने अस्पताल में एडमिट कराया है। कई लोगों की हालत गंभीर है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिलों से एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम, स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम और एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। हरदा हादसे की वजह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के प्रवास कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

इस घटना के बाद घायलों के उपचार के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर के शासकीय और प्राइवेट अस्पताल की बर्न यूनिट में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी है। इंदौर से 20 आईसीयू एम्बुलेंस हरदा के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का निरीक्षण किया। फायर फाइटर की टीम, बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इंदौर से हरदा के लिए रवाना हो गए हैं। रास्ते में सिर्फ चारों तरफ एंबुलेंस नजर आ रही हैं।

हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर ने तीन एंबुलेंस, 6 फायर ब्रिगेड रवाना की हैं। रेस्क्यू के लिए 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री के साथ भेजा गया है। जवानों के साथ आग बुझाने वाले यंत्र, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट ट्रेवलर बस और रेस्क्यू वाहन आदि घायलों को मदद की मदद के लिए भेजा गया हैं।

बता दें कि इस ब्लास्ट से पूरा शहर दहल गया है। धमाके के बाद भीषण आग ने पटाखा फैक्ट्री समेत आसपास के करीब 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे आये। चारों तरफ अफ़रातफ़री का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरदा के मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठतीं आग की भयंकर लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं।

जांच के आदेश, गृह सचिव करेंगे जांच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दु:खद है। सरकार पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्यों में लगी है। प्रति परिवार चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गृह सचिव खुद जांच कर मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे। इसमें दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

मैं व्‍यथित हूं…पीएम मोदी ने हादसे पर व्‍यक्त की संवेदनाएं, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख जबकि, घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया- मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं…उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त और कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं। जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वह वैध थी या अवैध थी, इसकी प्रशासन जांच करेगा? हादसे के क्या कारण रहे, इसका जिम्मेदार कौन है? यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन करेगा।

कांग्रेस ने भी बनाई जांच समिति
हरदा हादसे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने हरदा विधायक रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इस समिति में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह भी शामिल रहेंगे। यह समिति बैरागढ़ मगरधा रोड स्थित फैक्टरी में विस्फोट होने से जन-धन की हानि की जांच करेगी और तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।