ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra BY-Election: बीजेपी ने चिंचवड और कस्बा पेठ में घोषित किए उम्मीदवार, जानें-किसे दिया टिकट?

मुंबई: देश में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने से पहले कई राज्यों की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस साल होने वाले उपचुनाव में लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट, तो वहीं 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसमें पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु शामिल है।
महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट चिंचवड़ और कस्बा पेठ में उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने चिंचवड़ सीट से अश्विनी लक्ष्मण जगताप को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी सीट कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उपचुनाव में लड़ने के लिए टिकट दिया है।

कस्बा पेठ से BJP ने काटा तिलक परिवार का टिकट
महाराष्ट्र की दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी ने लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया है। कस्बा पेठ सीट तिलक परिवार की ही बहू मुक्ता तिलक के निधन से खाली हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा इस सीट से तिलक परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट देगी।

मुक्ता शैलेस तिलक के निधन से कस्बा पेठ सीट खाली हुई थी, लेकिन बीजेपी ने उम्मीदों के विपरीत ही निर्णय लिया है। बीजेपी ने पुणे की इस कस्बा पीठ सीट से एक अन्य कार्यकर्ता हेमंत रासने को उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल 22 दिसंबर को मुक्ता शैलेश तिलक का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। वह पहली बार विधायक चुनी गई थीं। इससे पहले वह पुणे की महापौर भी रह चुकी थीं।

कस्बा पेठ सीट से टिकट की दौड़ में शैलेश तिलक और कुणाल तिलक थे
माना जा रहा था कि भाजपा मुक्ता शैलेस तिलक के निधन से रिक्त हुई कस्बा पेठ की सीट पर उन्हीं के परिवार के किसी सदस्य को उपचुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी सौपेगी लेकिन हेमंत को टिकट दिया गया। कस्बा पेठ सीट से टिकट की दौड़ में उनके पति शैलेश तिलक और पुत्र कुणाल तिलक शामिल थे। टिकट न दिए जाने के बाद एक बयान में शैलेश तिलक ने बीजेपी का निर्णय स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं।

कौन हैं अश्विनी जगताप और हेमंत रसाने?
अश्विनी जगताप दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं और बीजेपी ने इन्हें चिंचवड़ से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। वहीं हेमंत नारायण पुणे नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और पार्टी ने इन्हें कस्बा पेठ विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।

महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं: राउत
संजय राउत ने कहा, महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम कस्बा और चिंचवड़ दोनों सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम सबका एक ही राजनीतिक दुश्मन है। उन्हें पराजित होना ही चाहिए। संजय राउत ने कहा कि हमने विधान परिषद चुनाव में यह करके दिखाया है।

MVA ने किसे दिया टिकट?
कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार तय हो गए हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारेगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर को कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से नामित किया गया है, जबकि एनसीपी के राहुल कलाटे को चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से नामित किया गया है।